Crime News
CG - छोटे भाई बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट...इस वजह से दिया वारदात को अंजाम 03-Dec-2024

जांजगीर। जिले से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई रोजाना शराब के नशे में घर पर विवाद कर मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर छोटे भाई ने उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव का है। जानकारी के मुताबिक भाई की हत्या करने वाले युवक का नाम बलराम साहू है। बताया जा रहा है कि उसका बड़ा भाई खोजराम साहू आदतन शराबी थी। आये दिन वह शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद और लड़ाई-झगड़ा करता था। बड़े भाई की इन हरकतों से छोटा भाई काफी परेशान था। शराबी भाई को समझाईश के बाद भी वह मान नहीं रहा था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह भी बड़ा भाई नशे की हालत में विवाद कर रहा था। जिससे परेशान होकर छोटे भाई ने घर में रखे कुल्हाड़ी को लेकर आया और गुस्से में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में खोजराम साहू के सिर और गले पर गंभीर चोट लगने ने उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.