State News
दिव्यांग भी देश और प्रदेश के विकास में बराबरी से भागीदारी हो रहे है : कौशिक 04-Dec-2024

दिव्यांग भी देश और प्रदेश के विकास में बराबरी से भागीदारी हो रहे है : कौशिक

दिव्यांग दिवस पर आयोजित कर्यक्रम में शामिल हुए मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक


 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर जिला मुंगेली के इनडोर स्टेडियम में आयोजित युवा उत्सव 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक पुन्नुलाल मोहले एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होकर प्रतियोगिता में भाग लिए दिव्यांग छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर नवाचारी सोच और विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाले बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस मौके पर विधायक मोहले ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि  दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन विशेष रूप से प्रतिभावान होते हैं और यदि समय पर सही मार्गदर्शन मिले तो ये बच्चे बड़ी से बड़ी बाधा को पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि इन बच्चों ने सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर अनेक अचम्भित कर देने वाले कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को सहानुभूति नहीं अपितु समानुभूति की आवश्यकता है ताकि वह आत्मसम्मान के साथ समाज में जीवन यापन कर सकें। दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके उत्थान की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में कार्यरत अध्यापकों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इन सब के समग्र प्रयासों से ही आज दिव्यांग अनेक स्तर पर लाभान्वित हो रहे हैं।

इस विशेष अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि  दिव्यांग प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी देखकर गर्व महसूस हो रहा है। इस आयोजन ने न केवल दिव्यांगजनों की अद्भुत क्षमताओं को प्रदर्शित किया बल्कि समाज में समानता और प्रेरणा का संदेश भी दिया।  उन्होंने कहा कि कहा कि दिव्यांगजन भी देश और प्रदेश के विकास में बराबरी से भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। उन्हें मदद की नहीं बल्कि सहयोग व मार्गदर्शन की जरूरत होती है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें दिव्यांगजन पीछे हो। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की समस्याओं के बारे में आमजन को समझाना तथा उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन दिव्यांगों की समस्याओं के प्रति गंभीर है तथा हर स्तर पर इनके निराकरण के प्रयास किए जा रहे है।इस अवसर पर जिले के कलेक्टर, एस पी, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम एवं विभाग के प्रमुख अधिकारी, दिव्यांग जन, विद्यार्थी गण व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.