Rajdhani
यातायात जागरुकता अभियान में मैट्स के हिन्दी विभाग ने की भागीदारी 15-Feb-2020

रायपुर। जिला व पुलिस प्रशासन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा तेलीबांधा के मरीन ड्राइव में आयोजित यातायात जागरुकता अभियान में मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने भी हिस्सा लिया एवं यातायात के प्रति लोगों को जागरुक किया। मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत  रैली एवं क्वीज प्रतियोगिता तथा संगीत के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश पहुँचाया गया।  इस अवसर पर हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों में आसिफ खान, हेमनारायण निषाद, नीरज प्रजापति, सुमन बिस्वास, भाग्यश्री कश्यप, नितिन तिवारी, मीनल मिंज, बरखा गुप्ता, मानसी, मयंक मिश्रा, सरिता गुप्ता, मोना साहू, सायरा परवीन, अलिशा, सुयश शर्मा, साहिल, डा. कमलेश गोगिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने रैली, क्वीज प्रतियोगिता में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.