Top Story
ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं और साइबर क्राइम के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का साइबर क्राइम जागरूकता अभियान शुरू
खालसा स्कूल रायपुर से शुरू हुआ प्रदेश में पहला ऑनलाइन ठगी के खिलाफ साइबर क्राइम जागरूकता अभियान
ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं और साइबर क्राइम के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का साइबर क्राइम जागरूकता अभियान शुरू
कैसे की जाती है ऑनलाईन ठगी - डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम -
सोशल मीडियाए टीवी चैनलए अखबारए बैंकोंए पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा एसएमएसए टैक्स मैसेज द्वारा लगातार सचेत किया जाता है इसके बावजूद बहुतायत में आज भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होकर लाखों . करोड़ों रुपए डूबा रहे हैं
ऑनलाइन ठगी के अपराधों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता करते हुए छत्तीसगढ़ सिख समाज ने विचार किया कि ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए जन जागरूकता अभियान को घर.घर तक पहुंचना जरूरी है
इसी कड़ी में खालसा स्कूल में 3 जनवरी को समाज द्वारा प्रदेश का पहला ऑनलाइन ठगी से बचने साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा, साइबर क्राइम एक्सपर्ट महेंद्र सिंह राजपूत ने भी साइबर क्राइम से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी
प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम के माध्यम से किस.किस प्रकार से ठगी की जाती है उसके बारे में जानकारी दी और छात्र.छात्राओं से आग्रह किया कि वे देश का भविष्य हैं साइबर क्राइम के कारण आपके अपने घरों में परिवारों सहित समाज में हो रही लड़की को रोकने में सहयोगी बने एक वालंटियर की भूमिका निभाएं जिससे ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को सबक मिल सके
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज की तरफ से समाज की महिला एडवोकेट कुमारी सेजल मक्कड़ ने खालसा स्कूल के छात्र.छात्राओं को मोबाइल के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचने के उपाय बताएं |
छात्र.छात्राओं ने साइबर क्राइम पर आयोजित इस कार्यशाला को उत्सुकता से सुना समझा और अपने सवालों का जवाब भी प्राप्त कियाए पूरे आयोजन के दौरान बीच.बीच में बच्चों से साइबर क्राइम के संबंध में सवाल किए गए और सही जवाब देने वाले छात्र.छात्राओं को छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा गिफ्ट देकर प्रोत्साहित भी किया |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि साइबर क्राइम जन जागरूकता अभियान घर.घर तक कैसे पहुंचे इस पर गंभीरता से विचार करने के बाद छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने निर्णय लिया कि इसके लिए सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण साधन बच्चे हो सकते हैं क्योंकि बच्चे हर गलत कार्यों पर माता पिता को डांटते हैं यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर भी लाल बत्ती के दौरान वाहन क्रॉस करने परए हेलमेट न पहनने पर बच्चे अगर माता.पिता के साथ वाहन में रहते है तो वह जरूर टोकते हैं और गार्जियन बच्चों की बात को गंभीरता से सुनते हैं वह जानते हैं कि अगर हमने उनके सामने बार.बार नियमों का उल्लंघन किया तो यह भी वैसा ही करने लग जाएंगे |
इसी बात को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने निर्णय लिया कि राजधानी के स्कूलों में जाकर बच्चों को साइबर क्राइमए ऑनलाइन ठगी के बारे में बता कर साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी जाए ताकि छात्र.छात्राएं छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से प्राप्त जानकारियों से प्रेरित होकर यह जानकारी अपने घर में माता.पिता परिजनों सहित पड़ोसियोंए नाते रिश्तेदारों के अलावा अपने आसपास के लोगों जिनमें किराना दुकान, रेस्टोरेंट, फास्ट फूड सेंटर, सब्जीवाला सहित अन्य लोगों को इस बाबत जागरूक करें |
स्कूलों के माध्यम से साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाकर छात्र.छात्राओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें भविष्य का वॉलिंटियर बनाया जा रहा है |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्राए इंदरवीर सिंह कोहलीए कुलदीप सिंह मोंगाए आतमजीत सिंह मक्कड़ए सुरजीत सिंह छाबड़ाए बॉबी चावलाए छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर क्राइम के महेंद्र सिंह राजपूत - खालसा एजुकेशन सोसाइटी और माता सुंदरी पब्लिक स्कूल के जसवीर सिंह घुम्मन, रघुवीर सिंह पट्टी, मनिंदर सिंह रखराज, जगपाल सिंह धालीवाल स्कूल के प्रिंसिपल डी के दत्ता उपस्थित रहे |
मीडिया और शासन प्रशासन के प्रयासों के बावजूद लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं |
नौकरी लगाने के नाम परए पार्सल डिलवरी के नाम परए कोरियर में अवैध सामग्री ड्रगए अफीमए हेरोईनए गांजा होने का डर दिखाकरए एयरपोर्ट से कस्टम विभाग के अधिकारी बनकर विदेश से आये लाखों के महंगे गिफ्ट के लिये ऑनलाइन कस्टम टैक्स पटाने के नाम पर ऑनलाईन ठगी की जाती है।
सावधानी किसी भी कॉल या मैसेज पर भरोसा ना करें . अनजान फेसबुक फ्रैंड के गिफ्ट के लालच में ना आयें . फोन पर अगर कोई आपको धमकाये तो बहस ना करें जरुरी जानकारी लेकर तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दें।
फौज के सिपाही . एक्स सर्विसमैन बनकर ओएलएक्स में सस्ते दाम पर सामान बेचने या खरीदने के नाम पर . ऑनलाइन पेमेंट भेजने के नाम पर ओटीपी मांग कर ठगी भी की जाती है . फौज के सिपाही बहन की शादी के लिए मेकअप करानेए टैक्सी बुक करानेए शादी का हाल बुक करानेए बैंड पार्टी बुक कराने के लिए एडवांस देने के नाम पर लिंक भेज कर उस पर क्लिक करने के बहाने आपका बैंक खाता खाली करने की साजिश करते हैं।
सावधानी . रुपया प्राप्त करने के लिये किसी को भी ओटीपी भेजने या किसी लिंक पर क्लिक करने की कोई जरुरत नहीं होती . ऐसै किसी झांसे में ना आयें अनजान लोगों से कहें कि सामने आकर कैश भुगतान करए ऑनलाइन राशी नहीं चाहिये।
बिजली का बिलए टेलीफोन बिल और मोबाइल बिल ना पटे होने पर कनेक्शन काटने की धमकी के नाम पर ठगी के तरीके इन ठगों के पास हैं।
सावधानी . बिजली बिलए टेलीफोन बिल और मोबाइल बिल का भुगतान ठगों द्वारा भेजे गये लिंक पर ना करें। अधिकृत जगहों पर जाकर करें या संबंधित अधिकृत वेब साइट पर ही करें।
लॉटरी लगने के नाम पर . किसी कंपनी के नाम पर इनाम में महंगी कार जीतने के नाम पर जीती हुई कार और राशि को प्राप्त करने के लिए फीस और टैक्स के नाम पर ठगी की जाती है।
सावधानी आप यह ध्यान रखें कि क्या आपने किसी लॉटरी ईनाम जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया है।
बेटा . बेटीए मां . बाप या परिवार के किसी सदस्य के मुसीबत में फंसे होने के नाम पर |
किसी का बेटा बेटी भले घर में ही हों लेकिन फोन आएगा कि आपका बेटा या बेटी का एक्सीडेंट हो गया है और फलाने अस्पताल में भर्ती हैए सीरियस है तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा जल्दी पैसा भेजो के नाम पर ठगी
किसी थाने में गिरफ्तार हो गए हैंए केस दर्ज होने से बचना है तो रुपए भेजो उसके नाम पर ठगी |
शेयर मार्केटए क्रिप्टोकरंसी में अत्यधिक कमाई का लालच देकर ठगीए म्युचुअल फंड और नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से ज्यादा ब्याज मिलने के नाम पर ठगी |
तंत्र.मंत्र जादू टोना से पढ़ाई में पास करने, अच्छी नौकरी लगवाने, अच्छा रिश्ता करवाने, किसी का किया कराया बताकर, डराकर उसका काट करने के लिए पूजा पाठ की सामग्री के लिए पैसा भेजने के नाम पर ठगी
आपके खाते में बड़ी रकम दिखाकर उसे निकलवाने के नाम पर ठगी |
लाइफ इंश्योरेंस में आपका पैसा पड़ा है आप इसको अपडेट करेंगे तो आपको 4 . 5 लाख रुपए मिल जाएगा उसको अपडेट करने के नाम पर छोटी सी राशि मांग कर फसाने के नाम पर ठगी
बैंक खातोंए एटीएमए क्रेडिट कार्ड लॉक होने और उसे ओपन करने के नाम पर ठगी |
फर्जी वेबसाइट के माध्यम से एयर टिकट, रेल टिकट, होटल बुकिंग, टूर पैकेज बुक करने के नाम पर ठगी |
वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग
डिजिटल अरेस्ट
आजकल फोन पर पुलिस वालेए एंटी करप्शनए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बता कर आपके खिलाफ मुंबई . दिल्ली या किसी बड़े शहर में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है कह कर आपको डराया जाता है आपसे अनेक प्रकार की जानकारियां मांगी जाती हैं फिर आपको पूरी तरह घेरे में लेकर
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पूरे खातों की रकम ट्रांसफर वाली ठगी की जाती है |
सावधानी
केंद्रीय कानून में कहीं पर भी डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है कहीं पर भी कोई अपराध दर्ज होने पर या तो फोन पर आपको सिर्फ सूचना दी जाती है या पुलिस स्वयं आपके घर या दुकान ऑफिस पहुंचती है द्यइसलिए इस प्रकार के किसी भी कॉल पर ध्यान ना दें ज्यादा लंबी बात होने पर फोन काट दें और दोबारा फोन ना उठाएं अपने परिवार अपने रिश्तेदारों को इस बाबा जानकारी दें और तुरंत इसकी सूचना 1930 पर तथा अपने पास के थाने को दें |
सावधानी कहीं से भीए किसी भी प्रकार से रुपया प्राप्त करने के लिये किसी भी ओटीपी को भेजने या किसी लिंक पर क्लिक करने की कोई जरुरत नहीं होती रकम भेजने वाला बिना बताये बिना ओटीपी लिये रुपये भेज सकता है।
क्यू आर कोड से भी होती है ठगी
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का साइबर क्राइम जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा राजधानी के सभी स्कूलों में छात्र.छात्राओं को जागरूक किया जाएगा तथा प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में भी छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाकर ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम मुक्त प्रदेश करने का प्रयास किया जाएगा |
https://cg24news.in/uploads/upload_images/1735920751G-Sikh-Samaj-Cyber-Jagrukta-Abhiyan-K-3.jpg |
RELATED NEWS
-
भाजपा ने घोषणा पत्र का नाम रखा अटल विश्वास पात्र 03-Feb-2025
-
-
-
विष्णु का सुशासन परिवहन चेक पोस्ट 01-Feb-2025
-
भाजपा का घोषणा पत्र 3 फरवरी को होगा जारी 01-Feb-2025
-
-
अभियान ऑपरेशन समाधान - अवैध निवासी धरपकड़ 30-Jan-2025
-
-
-
Leave a Comment.