Top Story
महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बंद हो: पूजा विधानी 05-Mar-2020

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश श्रीमती पूजा विधानी ने महिला सुरक्षा के मोर्चे पर प्रदेश सरकार को फिसड्डी करार दिया है। श्रीमती विधानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ हुए अपराधों का आंकड़ा पेश करके अपनी विफलता को स्वीकार किया है। महिलाओं से जुड़े हर मुद्दों पर प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विधानी ने कहा कि विधानसभा में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा प्रस्तुत जिलेवार आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की अवधि में प्रदेश में बलात्कार के 2575 मामले दर्ज होना प्रदेश के लिए शर्म का विषय है। महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के बड़े-बड़े ढोल पीटने वाली सरकार महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान तक को अपराधियों के हाथों सौंपकर भी बेचैन नहीं हो रही है, यह प्रदेश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। हैरत की बात तो यह है कि राजधानी व रायपुर जिले में इस अवधि में ही सर्वाधिक 301 मामले बलात्कार के दर्ज हुए हैं। श्रीमती विधानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को मौजूदा कांग्रेस सरकार अपराधगढ़ बनाने पर आमादा है जहां हर अपराध अब एक उद्योग की शक्ल लेता जा रहा है। बलात्कार, डकैती, लूट, हत्या, अपहरण, चोरी के जिलेवार आंकड़ों के मुताबिक इस सरकार के इन 13 महीनों के कार्यकाल में 17,009 मामले पुलिस ने दर्ज करके कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा के सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है। अपराधों के ये आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि पुलिस तंत्र को कानून-व्यवस्था के बजाय अपनी बदलापुर-राजनीति में इस्तेमाल करके प्रदेश सरकार सबके साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.