Top Story
मां का लीवर लिया 10 वर्षीय बच्चे ने 06-Mar-2020
एक 10 वर्षीय बच्चा जो पीलिया से पीड़ित था | अनेक तरह के इलाज कराने के बावजूद भी जब उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई तो मुंबई के एक अस्पताल द्वारा बताया गया कि बच्चे के लिवर में खराबी है, जिसके लिए उसका ट्रांसप्लांट करना अति आवश्यक है | सब तरफ से निराश बच्चे के माता-पिता ने मुंबई अस्पताल की सलाह मानकर लीवर ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया और इसके लिए बच्चे की मां ने ही अपना लीवर अपने पुत्र सिद्धार्थ यादव को देकर उसका जीवन बचाया| डॉक्टर द्वारा किए गए सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद मां और बेटा एकदम स्वस्थ्य हैं | रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को डॉ स्वप्निल शर्मा ने उक्त जानकारी दी -


RELATED NEWS
Leave a Comment.