Top Story
पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहा खनिज माफिया 07-Mar-2020
वर्षो लगते है वृक्ष को तैयार होने में - बेदर्दी से नुकसान पहुँचा रहा खनिज माफिया वृक्षों को - मामला रायपुर आरंग मार्ग पर मंदिर हसौद के आगे नेशनल हाइवे से दरबा रोड किनारे लगे जंगल का है | हाल ही में नकटा में प्लांटेशन को खोद कर मुरम के अवैध उत्खनन पर वन विभाग एवं खनिज विभाग ने कार्यवाही की थी, उसी स्थल के पास हरे भरे बड़े बड़े वृक्षो के नीचे खोदकर सरकारी जमीन को हड़पने का षड्यंत्र चल रहा है , इस अवैध खुदाई से सैकड़ों वृक्ष उखाड़ रहे हैं और आगे भी अगर इसी तरह मोरम खुदाई होती रही तो जंगल का जंगल समाप्त हो जाएगा - उस स्थान में लगे पेड़ो को क्षति ग्रस्त कर जमीन को वीरान किया जा रहा है। बड़े-बड़े हरे-भरे वृक्षों के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान से शासन प्रशासन के साथ-साथ पर्यावरण विभाग उदासीन क्यों है यह एक बड़ा सवाल है संबंधित विभागों को चाहिए कि तुरंत इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें | वर्षो लगते है वृक्ष को तैयार होने में, जिसे कैसे क्षति पहुँचाई जा रही है इन फोटो में साफ नजर आ रहा है| मामला है छतौना से दरबा रोड में वन विभाग द्वारा कई वर्षों से तैयार किये गए हरे भरे बड़े वृक्ष जो जंगल का स्वरूप में आस पास को शुद्ध आक्सीजन प्रदान करती है , उसे कैसे क्षति पहुचाया गया है आप देखर काफी हतप्रभ रह जाएंगे, मामला यही खत्म नही होता शासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर काटा तार नाली तथा नाली पल पुलिया बनाई थी उसे नक्से से मौके से गायब कर दिया पूरा खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिया , जिला प्रशासन कुभकर्णीय नींद में सोया हुआ क्यों है ? अवैध मुरुम को डंप करने का यार्ड बना रखा है


RELATED NEWS
Leave a Comment.