Top Story
क्या आप जानते हैं आपके मोबाइल की रिंगटोन बदल गई है 08-Mar-2020
आपके मोबाइल पर रिंगटोन शासन द्वारा चेतावनी के रूप में बदल दी गई है| सबसे पहले खांसी की आवाज आएगी उसके बाद जो मैसेज सुनाई पड़ता है वह इस तरह है| नॉर्मल करोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है , खासने या छींकते वक्त अपने मुंह पर रुमाल का प्रयोग करें , हाथों को हमेशा साबुन से धोएं, अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से रुके| अगर किसी को खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो उससे 1 मीटर की दूरी बनाए रखें | जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं या हेल्पलाइन नंबर 01123 978 046 पर संपर्क करें | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्र द्वारा जनहित में जारी| केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का संदेश करोना वायरस को रोकने में सहायक सिद्ध होगा |


RELATED NEWS
Leave a Comment.