National News
Mahamandaleshwar Sanjananand Giri ने बॉलीवुड कलाकारों को दी मर्यादित रहने की सलाह
महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि (Mahamandaleshwar Sanjananand Giri) हाल ही में मुंबई पहुंची. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने समाज सेवक, राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों से भी बातचीत की. महामंडलेश्वर ने अपनी बातचीत में कहा कि अभिनय का कार्य करना अच्छी बात है परंतु इस दौरान मर्यादित एवं चरित्रवान रहना बहुत जरूरी है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कुंभ मेले, कामाख्या धाम और देश की एकता को लेकर अपने विचार साझा किए. उनके गहन और विचारोत्तेजक बयानों ने धर्म और समाज के प्रति उनकी गहरी समझ को उजागर किया. महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि ने कुंभ मेले को आस्था और ऊर्जा का केंद्र बताया। उन्होंने कहा,"कुंभ में बहुत अच्छा नजारा है, यह आस्था का केंद्र है। प्रयागराज को धर्म की नगरी कहा जाता है और यहां की ऊर्जा अद्भुत है."उन्होंने यह भी कहा कि साधु-संतों की साधना और हवन से पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. लेकिन उन्होंने मीडिया पर नाराजगी जताई कि साधु-संतों की तपस्या और प्रयासों को दिखाने के बजाय, ध्यान अन्य गैर-जरूरी चीज़ों जैसे रील्स और व्लॉग्स पर दिया जा रहा है. मीडिया का ध्यान साधु संतों के ऊपर ना होकर मोनालिसा जैसी लड़कियों पर ज्यादा केंद्रित है.
महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि ने कामाख्या धाम के महत्व और उसकी विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने इसे चमत्कारी और अद्वितीय धाम बताया और कहा कामाख्या धाम अंतिम धाम है.कामाख्या धाम से जुड़ी अफवाहों पर उन्होंने कहा कि वहां पर काला जादू और तंत्र-मंत्र जैसी अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. उन्होंने सभी को स्वयं वहां जाने और मां के चमत्कारों को अनुभव करने की सलाह दी.
RELATED NEWS
-
Zomato ने बदला अपना नाम, जानिए वजह 07-Feb-2025
-
-
-
-
-
-
-
-
-
Leave a Comment.