Top Story
कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट अंतिम दिन भी जारी नहीं कर पाई 28-Jan-2025
बड़ी मशक्कत और बदनामी के बाद ऊहापोह की स्थिति के बीच आखिरकार कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर ही दी वह भी 28 तारीख को सुबह 5:37 पर रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों की सूची में अभी भी 4 वार्ड के प्रत्याशियों पर कांग्रेस निर्णय नहीं ले पाई और उन चार वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है | जिन 4 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों को तय करने में कांग्रेस सफल रही है उनमें मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, मदर टेरेसा वार्ड, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वार्ड और लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड हैं जहां कांग्रेस प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है और मीडिया को जारी लिस्ट में चार वार्डो के सामने प्रत्याशियों के नाम की जगह खाली है | नामांकन की अंतिम तारीख 28 जनवरी है और 28 जनवरी की सुबह 5:30 बजे तक कांग्रेस द्वारा 70 वार्ड के प्रत्याशी तय नहीं कर पाना कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को उजागर करता है और यह स्थिति कांग्रेस को कमजोर भी करती है | रायपुर नगर निगम के 70 में से 66 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा अंतिम दिन करके कांग्रेस ने विवाद से बचने का नया फार्मूला निकाला है परंतु जो भी हो बावल टू होकर ही रहेगा अभी नहीं तो चुनाव परिणाम पर इसका असर जरूर दिखेगा|
  • कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट अंतिम दिन भी जारी नहीं कर पाई


RELATED NEWS
Leave a Comment.