Sports News
उत्तराखंड राज्य के देहरादूर में 38 वां नेशनल गेम होने जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के 12 तीरंदाज खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
38 वे नेशनल गेम देहरादून उत्तराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ियों का कोच मैनेजर के साथ टीम आज मुख्यमंत्री तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष आदरणीय विष्णु देव सहाय के कर कमलो से तीरंदाजो को किट वितरण सीएम आवास में संध्या 5:00 बजे किया गया है, मुरारका ने बताया कि इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया जी भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका जी की उपस्थिति में किट वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया
मुरारका ने बताया कि इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष साय जी ने कहा खेलो को बढ़ावा देने ke लिए राज्य सरकार भरपूर कोशिश कर रही है, अभी अभी बस्तर ओलंपिक का शानदार आयोजन CG सरकार ने करवाया है , अतिशीघ्र तीरंदाजी में कोच, उपकरण की व्यवस्था करेंगे,
Leave a Comment.