Top Story
बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी के खिलाफ साइबर क्राइम जागरूकता अभियान - अनेक छात्र छात्रा बने वालेंटियर
. साइबर जन जागरूकता के लिये अनेक छात्र छात्रा बने वालेंटियर : सिंघोत्रा
. बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर में छात्र छात्राओं के बीच छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के खिलाफ साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के लिये कार्यषाला का हुआ आयोजन।
. छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने भी छात्र-छात्राओं को किया संबोधित दी जरुरी जानकांरियां
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा स्कूलों में कैंप लगाकर साइबर क्राइम जागरूकता अभियान पर लगातार कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन ठग लोगों को नित नये तरीकों से ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए राजधानी के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को तथा उनके परिवारों को सभी तरह के साइबर क्राइम से बचाने, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने, साइबर अपराधियों की ठगी के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही इनसे बचने के उपाय भी बताए गये।

कोतवाली CSP अक्षय सबद्रा ने ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर अपने भविष्य को सुरक्षित रखने सचेत किया |
.jpeg)
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के दौरान बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने समाज द्वारा दी जा रही जानकारियों को बहुत बारीकी से सुना अनेक सवाल किये और अनेक सुझाव भी दिये। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर के अनेक छात्र-छात्राओं ने साइबर जागरूकता के लिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के लिये गौरव की बात कही जा सकती है।

पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल से पिछले दिनो की जा चुकी है।
बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम कैसे होता है ? और उससे बचने के उपाय बता कर उन्हें वॉलिंटियर के रूप में तैयार किया गया, ताकि वह अपने माता पिता, घर के सदस्यों, परिचितों, पड़ोसियों दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों सहित अपने अन्य मित्रों को मोबाइल पर आने वाले कॉल, मैसेज, लिंक के माध्यम से ठगी करने वालों से बचने और सुरक्षित रहने की जानकारी देकर इस अभियान में जोड़कर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए साइबर क्राइम करने वालों के अपराध के झांसे में आने से लोगों को बचा सके और शासन - प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के सहयोगी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेंगे।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा ने बताया कि शहर के प्रमुख स्कूलों में साइबर क्राइम जागरूकता कैंप की शुरुआत राजधानी से की जा चुकी है बाद में इसका दायरा बढ़ाकर प्रदेश के अन्य शहरों के स्कूलों में भी किया जाएगा। श्री सिंघोत्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर के अनेक छात्र-छात्राओं ने साइबर जन जागरूकता के लिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज और पुलिस के लिये गौरव की बात कही जा सकती है।

सिक्ख समाज से एडवोकेट सरदार कंवरपाल सिंह गांधी, श्रीमति हरप्रीत कौर गांधी, कु. नवनीत कौर छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की बारीकियों के बारे मे विस्तार से बताया तथा उन्हे साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से जुड़कर स्वयं व समाज को सायबर अपराधियों से बचाने में योगदान देने प्रेरित भी किया।
इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेष सिंग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस महाअभियान में बिलासपुर कोतवाली CSP अक्षय सबद्रा उपस्थित रहे, उन्होने भी ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर अपने भविष्य को सुरक्षित रखने सचेत किया, CSP अक्षय सबद्रा ने छात्र छात्राओं के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर की प्रिंसिपल इंचार्ज श्रीमति स्मिती साधू , डाइसेस ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव नितिन लॉरेन्स, छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा, सिक्ख समाज बिलासपुर के अध्यक्ष गुरमीत सिंह अरोरा, सुरजीत सिह छाबड़ा, नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय सबद्रा, एडवोकेट सरदार कंवरपाल सिंह गांधी, श्रीमति हरप्रीत कौर गांधी, एडवोकेट सरदार कंवरपाल सिंह गांधी, श्रीमति हरप्रीत कौर गांधी, कु. नवनीत कौर छाबड़ा ट्रेनी एडवोकेट कु. नवनीत कौर छाबड़ा, रेवरल सुबोध कुमार, डायसिस कोषाध्यक्ष जयदीप राबिन्सन, ब्वायस स्कूल के प्रिंसीपल पी आर पॉल एवं विभाग के साइबर एक्सपर्ट उपस्थित रहे।
म्ांच संचालन सुरजीत सिंह छाबड़ा ने किया।

RELATED NEWS
-
-
अमर परवानी नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव 11-Mar-2025
-
भाजपा ने अपने मंत्री को दिया नोटिस 10-Mar-2025
-
-
-
-
-
-
-
Leave a Comment.