Entertainment News
इब्राहिम-खुशी की नादानियां का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज 01-Feb-2025

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रह हैं. इब्राहिम को कोई और नहीं बल्कि करण जौहर लॉन्च कर रहे हैं और उनकी फिल्म का नाम नादानियां है. अपकमिंग रोमांटिक फिल्म में ख़ुशी इब्राहिम और खुशी कपूर की जोड़ी नजर आएगी.  फिल्म में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और महिमा चौधरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे.

इब्राहिम-खुशी की नादानियां का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
बता दें कि करण जौहर ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर अपने इंस्टा अकांट में पोस्ट किया है. पोस्टर में इब्राहिम और खुशी की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा है, ''हर लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी होती है. हार्ड लॉन्चिंग इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर ऑन द मेन! नादानियां देखें, जल्द ही आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर.''

कहां रिलीज होगी खुशी- इब्राहिम की नादानियां
शाउना गौतम इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा प्रोड्यूस है. ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. 

रोमांटिक फिल्म है 'नादानियां'
'नादानियां' की कहानी फर्स्ट लव की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. पिया (ख़ुशी कपूर) साउथ दिल्ली की बिंदास लड़की है  जबकि अर्जुन (इब्राहिम) नोएडा के एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं. जैसे-जैसे उनकी अलग-अलग दुनियाएं टकराती हैं, वे शरारतों, भावनाओं और प्यार की मीठी उलझन से भरी यात्रा पर निकल पड़ते हैं. 

नेटफ्लिक्स इंडिया में ओरिजिनल फिल्म्स की निदेशक रुचिका कपूर शेख ने नादानियां को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की और इसे इमोशनल रोलरकोस्टर कहा जो युवा वयस्क रिश्तों पर एक नया रूप पेश करती है. वहीं अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 



RELATED NEWS
Leave a Comment.