Top Story
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि 23-Mar-2020
शहीद भगत सिंह की शहादत को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के साथ नमन किया* शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जिन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने 89 वर्ष पूर्व 23 मार्च को फांसी पर लटकाया था | उनकी शहादत को राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करते हुए ज्यादा भीड़ भाड़ न करके कम लोगो की उपस्थिति में श्रद्धांजलि दी गई | छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश सरंक्षक सुखबीर सिंह सिंघोत्रा अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबडा ने बताया की आज जब पूरे विश्व मे नोवेल कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है और राजधानी में कर्फ्यू के साथ धारा 144 भी लागू है, ऐसे में एहतियात बरतते हुए एक बार मे सिर्फ 2 से 3 लोगो की उपस्थिति में ही क्रमवार श्रद्धांजलि दी गई | सिक्ख काउंसिल के पदाधिकारी मोबाइल के जरिये जो श्रद्धांजलि दे चुके उनके जाने की सूचना आने वाले उनको दे रहे थे और यही वजह है की पूरे एहतियात बरत कर मास्क लगाकर और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हाथों को सेनेटराइज किया जा रहा था | श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में सुखबीर सिंह सिंघोत्रा अमरजीत सिंह छाबडा अवनीत सिंह, कुलदीप सिंह मोगा, मानवेन्द्र सिंह डडीयाला, दलविंदर सिंह बेदी, परमजीत सिंह सिद्धू, दलजीत सिंह चावला, गगनदीप सिंह बदेशा सहित अन्य सभी समाज के देशभक्तों ने उन्हें अपनी अपनी तरह से नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की |


RELATED NEWS
Leave a Comment.