Sports News
U19 Women’s T20 World Cup 2025 : टीम इंडिया बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया 02-Feb-2025

U19 Women’s T20 World Cup 2025 : भारत की वीमेंस टीम ने अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. उसने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया. टीम इंडिया के लिए जी तृषा ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं. टीम इंडिया ने पिछली बार फाइनल में इंग्लैंड की अंडर 19 महिला टीम को हराया था.

दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में भारत के खिलाफ ऑल आउट होने तक 82 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वूर्स्ट ने बनाए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन जोड़े. इस दौरान 3 चौके लगाए. ओपनर जेमा बोथा 16 रन बनाकर आउट हुईं. इस दौरान भारत के लिए तृषा ने 3 विकेट झटके. परुनिका और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए. वैष्णवी ने भी 2 विकेट लिए.

कैसा रहा मैच का हाल

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 09 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 83 रनों का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल किया. भारतीय गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 82 रन पर समेट दिया. फिर भारत के बल्लेबाजों ने सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से इस लक्ष्य को सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल किया, और फाइनल जीतने के बाद पूरे देश को इन युवा महिला खिलाड़ियों पर गर्व हो रहा है. महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मुकाबलों को जीता.



RELATED NEWS
Leave a Comment.