Sports News
आज होगा एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता
कांकेर। जिला एथलेटिक्स संघ उत्तर बस्तर कांकेर के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन आाज दिनांक 4 फरवरी को नरहरदेव खेल मैदान कांकेर में सुबह 9बजे से रखा गया है। इस चयन प्रतियोगिता में जिले के वे समस्त खिलाड़ी जिनका उम्र 14 वर्ष से कम एवं 16 वर्ष से कम हो साथ ही ए. एफ. आई आईडी एवं जन्म प्रमाण पत्र हो इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। 14 वर्ष से कम बालक बालिकाओं के लिए ट्रायथलॉन ए, ट्रायथलॉन बी, ट्रायथलॉन सी तथा तथा 16 वर्ष से कम बालक बालिकाओं के लिए 60 मी, 80 मी हर्डल्स 600 मी, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेक, गोला फेक तथा पेंटाथलन (60 मी, 80 मी हर्डल्स, लंबी कूद, गोला फेक, 600 मी) इत्यादि विधाएं हैं। इस चयन प्रतियोगिता में 13 खिलाड़ियों का चयन उनके कौशल के आधार पर किया जाएगा जो आगामी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में जिला दल का प्रतिनिधित्व करेंगे जो की हैदराबाद में आयोजित होने वाली है।
Leave a Comment.