Top Story
*लॉक डाउन में रेंजर निकले सपरिवार पिकनिक मनाने 29-Mar-2020

*लॉक डाउन में रेंजर निकले पिकनिक मनाने* 21 दिन घर में - घर में और सिर्फ घर में ही रहकर कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को दरकिनार कर बालको रेंज वन विभाग के प्रभारी रेंजर लक्ष्मण दास पात्रे *शासकीय वाहन सीजी 02 5156* में अपने परिवार के 8 - 10 सदस्यों के साथ लॉक डाउन का उल्लंघन कर, सामाजिक दूरी और मास्क लगाए बिना सतरेंगा में पिकनिक मनाने पहुंच गए | जहां गांव के उपसरपंच सहित ग्राम वासियों ने उन्हें रोककर कोरोना वायरस के साथ-साथ प्रधानमंत्री की अपील के बारे में बताया -- नियमों का हवाला दिया -- बीमारी के प्रकोप के बारे में समझाया -- बीमारी फैलने का खतरा बताया -- परंतु इन सबके बावजूद रेंजर लक्ष्मण दास पात्रे वापस नहीं गए

 

| ग्राम वासियों ने संपूर्ण बातचीत का वीडियो बना लिया है| अब देखना यह है की एक शासकीय जिम्मेदार अधिकारी कि इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ? देखा जाए तो नियमानुसार इस अधिकारी एवं परिवार पर लाक डाउन का उल्लंघन करने, बीमारी फैलाने में सहयोग करने के साथ-साथ शासकीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्म दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए | CG 24 News



RELATED NEWS
Leave a Comment.