Top Story
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या क्यों बड़ी ? 03-Apr-2020
चीन की महामारी का शिकार भारत भी हुआ और अब भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और इसे बढ़ाने के जवाबदार हैं | तबलीगी जमात का मरकज पिछले 27 - 28 मार्च तक भारत मैं कोरोनावायरस संक्रमित का आंकड़ा 1000 से नीचे था जो तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा पूरे भारत में फैल जाने के बाद आज 2322 सो गया है और मरने वालों की संख्या 62 हो गई है | केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भी स्पष्ट तौर पर पत्रकार वार्ता में माना है कि हिंदुस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी तबलीगी जमात के कारण हुई है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि तबलीगी जमात किसी भी हालत में सरकार को सहयोग करने को तैयार नहीं है चाहे वह आइसोलेशन में हों या बाहर घरों में हो या मस्जिदों में तबलीगी समाज के देश विदेश के सभी सदस्य जो भारत में हैं वह कारोना मानव बम की तरह इस संक्रमण को फैला रहे हैं , अब केंद्र की मोदी सरकार को ऐसे लोगों पर जो डॉक्टरों, नर्सों,पुलिस और सेवा कार्य में लगे कोरोना सेनानियों पर थूकने, मारने, अश्लील हरकतें करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों को अतिशीघ्र योगी सरकार की तरह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तुरंत गिरफ्तार कर सबक सिखाना चाहिए ताकि पूरे हिंदुस्तान में इस तरह के गैरकानूनी कार्यो पर रोक लग सके लोगों में कानून का डर पैदा हो सके |


RELATED NEWS
Leave a Comment.