Crime News
धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू के साथ आरोपी शंकर सोनी गिरफ्तार 08-Mar-2025

धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू के साथ आरोपी शंकर सोनी गिरफ्तार    

विवरण :- इस प्रकार है कि दिनांक 08.03.2025 को थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत तुलसी नगर शिव मंदिर सुलभ शौचालय के पास  एक धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते हुए शंकर सोनी के कब्जे से अवैध रूप से रखे धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू जप्त कर आरोपी शंकर सोनी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
गिरफ्तार आरोपी - शंकर सोनी पिता स्व. भागवत सोनी उम्र 23 वर्ष साकिन- मीरा किराना स्टोर्स के 
पास प्रेम नगर थाना गुढियारी रायपुर

जप्ती  - एक धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू



RELATED NEWS
Leave a Comment.