Entertainment News
500 करोड़ पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बनी Chhaava, महज 22 दिन में बनाया रिकॉर्ड
Chhaava cross 500 Crore: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रुकने का नाम नहीं ले रही है, एक बाद एक फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है। 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ ने महज 22 के दिन में शानदार कमाई की है और 2025 में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ‘छावा’ का ही बोलबाला चल रहा है। अब तक फिल्म के रिलीज हुए आंकड़ों की बात करें तो ‘छावा’ ने 22 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह खुशखबरी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।
‘छावा’ ने रचा इतिहास (Chhaava cross 500 Crore)
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने 22 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 502.7 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की है, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक योद्धा की कहानी, मैडॉक के लिए फिर से एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली यात्रा! छावा को एक कभी न भुलाने वाली सफलता बनाने के लिए धन्यवाद!’
मैडॉक फिल्म्स ने रचा इतिहास
बता दें कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने किया है। इस तरह मैडॉक फिल्म्स की यह दूसरी फिल्म है, जिसने कुछ वक्त में ही बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई पार की है। साल 2024 में स्त्री 2 ने 14 दिनों में 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी अब 2025 में इसी प्रोडक्शन हाउस के तले बनीं ‘छावा’ ने यह कमाल कर दिखाया है।
2025 की एकलौती फिल्म बनी छावा
खास बात यह है कि साल 2025 में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘छावा’ पहली हिंदी फिल्म बन गई है, उससे पहले अभी तक किसी और फिल्म ने यह आंकड़ा पार नहीं किया है। स्काई फोर्स को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, मगर उसके बावजूद फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं मार पाई थी। ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा दिग्गज एक्टर अक्षय खन्ना विलेन के रोल में दिखाई दिए हैं।
RELATED NEWS
-
-
कब है रंग पंचमी? रंग पंचमी पर करें ये उपाय 15-Mar-2025
-
-
-
-
-
-
-
-
Leave a Comment.