National News
Bank Holidays: 13, 14, 15 और 16 मार्च को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक? देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट 13-Mar-2025

Holi Bank Holidays in March 2025: भारत में किसी न किसी खास अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहती है। कुछ ऐसे  पर्व होते हैं जिन्हें देश के सभी राज्यों में मनाया जाता है और ऐसे अवसर पर बैंक समेत सरकारी छुट्टी भी रहती है। इसके अलावा महीने के दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहती है। 13 मार्च 2025 को होलिका दहन है और इस खास पर्व पर भारत में कई राज्य हैं जहां के बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 14 मार्च, 15 मार्च और 16 मार्च को भी भारत के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

सिर्फ बैंक ही नहीं कुछ राज्यों में सार्वजनिक छुट्टियां भी है। रंगों के त्योहार होली को 14 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। ये खास पर्व देश के सभी राज्यों में अलग तरह से बहुत धूमधाम के साथ माना जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार कुछ राज्यों में 13 मार्च से 16 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं किस राज्य में 13, 14, 15 और 16 मार्च को बैंक बंद रहेंगे?

13 मार्च को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

RBI की लिस्ट के अनुसार 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन (Holika Dahan) है। इस अवसर पर देश के कुछ राज्य हैं जहां के बैंकों की छुट्टी रहेगी।  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कानपुर, लखनऊ, झारखंड, रांची, केरल, देहरादून, तिरुवनंतपुरम और अट्टुकल पोंगाला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

14 मार्च को कहां बंद रहेंगे बैंक?

14 मार्च को होली है और इसे धुलेटी, धुलंडी या डोल जात्रा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। देश कई बैंक होली के अवसर पर बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---
  1. त्रिपुरा
  2. कर्नाटक
  3. ओडिशा
  4. तमिलनाडु
  5. मणिपुर
  6. केरल
  7. अहमदाबाद
  8. आइजोल
  9. बेलापुर
  10. भोपाल
  11. चंडीगढ़
  12. देहरादून
  13. गंगटोक
  14. गुवाहाटी
  15. हैदराबाद
  16. ईटानगर
  17. जयपुर
  18. जम्मू
  19. कानपुर
  20. कोलकाता
  21. लखनऊ
  22. मुंबई
  23. नागपुर
  24. नई दिल्ली
  25. पणजी
  26. पटना
  27. रायपुर
  28. रांची
  29. शिलांग
  30. शिमला
  31. श्रीनगर

15 मार्च को कहां-कहां रहेगी बैंकों की छुट्टी?

15 मार्च, शनिवार को कुछ जगहों पर होली और याओसांग के दूसरे दिन के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल और पटना में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

16 मार्च को कहां बंद रहेंगे बैंक?

16 मार्च को रविवार है और सप्ताह के इस दिन सभी बैंकों की छुट्टी रहती है। साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण भारत के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.