Rajdhani
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान घर पहुंच सेवा 07-Apr-2020
रायपुर 07अप्रैल 2020। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 15 दिन के लिए मीनू के अनुसार घर-घर जाकर सूखा राशन वितरण का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। रायपुर जिला में 8535 एनिमिक महिलाओ और 11 हजार 346 कुपोषित बच्चों को सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है . कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने निर्देशित किया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है। जिसके मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान किए जाने वाले गर्म भोजन की व्यवस्था बंद हो गई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत ऐसे लाभान्वित हितग्राहियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर पर विपरीत प्रभाव न पड़े जिसके लिए सूखा राशन (चावल, गेहूं, दाल), स्थानीय रूचि एवं उपलब्धता के अनुसार अन्य पौष्टिक आहार का पैकेट बनाकर उपलब्ध कराने कहा है। सूखा राशन वितरित करते समय कोरोना वायरस कोविड-19 के 9फैलाव की रोकथाम के लिए निर्धारित निर्देश का पालन करते हुए स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.