Top Story
भैरमगढ़-मनरेगा के काम मशीन से कराए जाने की खबर का असर जांच दल गठित,14 अप्रैल बाद होगी जांच* 08-Apr-2020
बीजापुर- जिला के विकासखंड भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत केतूलनार का जहां मनरेगा के कार्यों का रोजगार सहायक द्वारा आनन-फानन में बजट सत्र खत्म होने एवं वित्तीय वर्ष खत्म होने वा बजट समावेशी की हड़बड़ी में फर्जी मास्टर रोल भरकर डबरी निर्माण पूर्ण किया जा रहा है। केतूलनार ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के अंतर्गत जितने भी कार्य संपादित कराए गए हैं मनरेगा के तहत सभी निर्माण कार्य मजदूरों से ना कराकर जेसीबी डोजर से कार्य संपादित कराए जाने की शिकायत पूर्व में ही कराई जा चुकी है।जिस पर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है जो 14 अप्रैल के बाद जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। रोजगार सहायक एवं इंजीनियर की मिलीभगत से अपनी छोटी बहन जो बीजापुर में पढ़ाई करती है का नाम फर्जी तरीके से मस्टर रोल में दर्शा कर ग्राम पंचायत केतुलनार के रोजगार सहायक के द्वारा डबरी निर्माण कार्य के पहले तैयार किया गया है जिसकी पूरी राशि हितग्राही के नाम पर जमा हो चुकी है। जब-डबरी ही निर्माण नहीं कराया गया है तो मास्टर रोल कैसे तैयार हो चुका है यह बड़ा सवाल है। इसमें इंजीनियर के द्वारा जो मूल्यांकन किया गया है वह भी कई संदेहों को जन्म देता है। रोजगार सहायक के कारनामे पिछले वित्त वर्षों में चैक डैम की मजदूरी भुगतान ना कराकर अपने ही खाते में पैसे डाल लेने की शिकायत उजागर हुई है ।इस संबंध में एक औपचारिक चर्चा में सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा ने कहा कि रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा के कार्यों में वाहनों से कार्य करने की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर 14 अप्रैल के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। CG 24 News के लिये रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.