Top Story
छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव के संक्रमितों की संख्या फिर हुई 9 09-Apr-2020
*CORONA BREAKING-छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव के 7 नए केस आए सामने, राज्य में अब कुल 9 एक्टिव केस* *कोरबा जिले के कटघोरा में सामने आए सभी नए मरीज, तबलीगी जमात से जुड़े होने की चर्चा* April 9, 2020 रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव के 7 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना के कुल 9 एक्टिव केस हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी पाॅजिटिव पाए गए मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं. उन्हें एम्स लाने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि सातों नए पाॅजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. बुधवार की रात सामने आया मरीज भी जमात से जुड़ा था. ऐसे में यह संशय़ बढ़ गई है कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटने वाले लोगों के जरिए कोरोना पाॅजिटिव केसेज फैल सकता है. इधर कटघोरा में जमात से जुड़े सभी लोगों के सैम्पल लिए जाने की कवायद तेज कर दी गई है. इन सात नए केसेज को जोड़ दे तो राज्य में अब तक कोरोना पाॅजिटिव के कुल 18 मामले सामने आ गए हैं. हालांकि इससे पहले तक 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.


RELATED NEWS
Leave a Comment.