Top Story
कोटा से छतीसगढ के विद्यार्थी वापस लोैटेंगे - बच्चों को लेने रायपुर से रवाना हुई 75 बस 24-Apr-2020
रायपुर 24 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की पहल पर राजधानी रायपुर से 75 बसों का काफिला एंबुलेंस और प्रभारी अधिकारियों के साथ आज शाम रायपुर के पुलिस परेड मैदान से राजस्थान के कोटा के लिए रवाना हो गया । राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से कोचिंग करने गये विद्यार्थियों को इन बसों से वापस लाया जायेगा। विद्यार्थियो को कोटा राजस्थान से रायपुर लाने के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर , रायपुर मुकेश कोठारी मोबाइल नंबर 79995-97069 और सहायक नोडल अधिकारी नायाब तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू मोबाइल नंबर 99815-76961 को नियुक्त किया गया है। रायपुर जिले के 136 विद्यार्थी भी कोटा से इन्हीं बसों से वापस छत्तीसगढ़ लौटेंगे। ये सभी विद्यार्थी कोरोना संक्रमण के कारण देश में लागू लाॅक डाउन से कोटा में ही फंस गये हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल के पहल के बाद रायपुर जिले के 136 परिवारों में अपने बच्चों के वापस घर लौटने की उम्मीद जागी है। विद्यार्थियों के परिजनों ने कोरोना संक्रमण के कारण हुए देशव्यापी लाॅकडाउन में कोटा में फंसे अपने बच्चों को वापस लाने की गुहार प्रशासन से लगाई थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.