Top Story
सरकार को अपने केंद्र एवं प्रदेश के सभी विभागों के हर तरह से टेक्स् पूरी तरह माफ कर देना चाहिए - 28-Apr-2020

सरकार को अपने केंद्र एवं प्रदेश के सभी विभागों के हर तरह से टेक्स् पूरी तरह माफ कर देना चाहिए -

देश में व्यापारियों का व्यापार बंद परंतु सरकार का व्यापार लगातार जारी - क्यों ?

*लॉक टाउन में सरकारों का भी व्यापार होना चाहिए बंद - कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी पूरी दुनिया उसके कब्जे में -* *उससे निपटने के लिए हर संभव किए जा रहे हैं प्रयास -* भारत की बात करें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया जिसका पूरे देश ने शत-प्रतिशत पालन किया - उसके बाद 24 मार्च की रात से 21 दिनों का लॉक डाउन देश की जनता ने सहर्ष स्वीकार किया - स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए दूसरी बार 19 दिनों का लाक डाउन जो 3 मई तक चलेगा - अर्थात 40 दिनों तक पूरा हिंदुस्तान बंद - सब को घरों में रहने का आदेश, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग ही बीमारी का इलाज - 40 दिनों तक पूरे हिंदुस्तान का हर व्यवसाय बंद रहेगा, जिसके कारण अरबों खरबों रुपए का नुकसान - बड़े-बड़े उद्योग, फैक्ट्रियां बंद होने से भारी आर्थिक नुकसान - अनेक उद्योग बंद होने की कगार पर - 

 

गरीब मजदूर और रोज कमाने खाने वाले छोटे व्यापारी मुश्किल में - यह सब करना मजबूरी भी था क्योंकि प्रधानमंत्री का संदेश है की जान है तो जहान है इसी स्लोगन के आधार पर उन्होंने लोगों को बीमारी से बचने और स्वस्थ रहने के लिए व्यापार धंधे बंद कर घरों मे रहने का निवेदन किया - अब हम आते हैं मुख्य बात की ओर जब भीषण महामारी के कारण करोना वायरस के कारण पूरा देश लाक डाउन हैं और व्यापार धंधे सब बंद हैं, तब सरकार को भी चाहिए कि इस दौरान हर तरह के टैक्स उसे भी माफ कर देना चाहिए - जब पूरे देश के लोग चाहे अमीर हो या गरीब मुश्किल से गुजारा कर रहे हैं तो सरकार किस आधार पर लोगों से टैक्स वसूली कर रही है - इस भीषण महामारी के दौरान खास करके लाक डाउन के दौरान और आगे भी जो जो परिस्थितियां निर्मित होंगी, स्थिति को सामान्य होने में जो समय लगेगा तब तक सरकार को अपने केंद्र एवं प्रदेश के सभी विभागों के हर तरह से टेक्स् पूरी तरह माफ कर देना चाहिए - साथ ही लोगों को अपने खजाने से राहत का पैकेज भी देना चाहिए - आखिर सरकार ने इतने बरसों में टैक्स के रूप में जो पैसा इकट्ठा किया है वह आखिर किस दिन काम आएगा ? - और क्यों सरकारें इस दौरान अपना व्यापार चालू रखेंगी - सरकारों का व्यापार टैक्स वसूलना होता है तो वह टैक्स के रूप में वसूली का व्यापार क्यों चालू रखेंगे - जब पूरे देश का हर वर्ग नुकसान सह रहा है तो सरकारें अपना नुकसान क्यों नहीं सहेंगी ?



RELATED NEWS
Leave a Comment.