Top Story
लाक डाउन के दौरान केरल से बिलासपुर कैसे पहुंचे माननीय ? - प्रशासन की लापरवाही या -----? 02-May-2020
हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन केरल से बिलासपुर कैसे पहुंचे ? -
 बड़ा सवाल ? -
जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस 23 मार्च को बिलासपुर हाईकोर्ट में जजों की मीटिंग में उपस्थित थे |
मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन के आदेश का पालन करते हुए कोविड-19 वायरस के मद्देनजर हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों की कार्यवाही पर रोक लगा दी गई थी -
 
चीफ जस्टिस पी आर रामचंद्र मेनन 23 मार्च को छुट्टी पर केरल चले गये और 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लाकडाउन की घोषणा कर दी, जिसके कारण चीफ जस्टिस वापस नहीं आ पाए - 21 दिनों के लाक डाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाक डाउन 2 की घोषणा 19 दिनों के लिए पुनः कर दी गई जो कि 3 मई तक के लिए निर्धारित था -
अब ऐसे में बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस 25 अप्रैल को केरल से रायपुर कैसे पहुंचे ? 
 - यह प्रश्नवाचक सवाल प्रदेश शासन सहित जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है |
 
 
अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब लॉक डाउन 3 मई तक के लिए निर्धारित था और चीफ जस्टिस एन केन प्रकारेण केरल से बिलासपुर पहुंच ही गए तो प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन द्वारा उन्हें क्वॉरेंटाइन क्यों नहीं किया गया ? - और दूसरी तरफ चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी बनती थी कि वह आने के बाद 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहते |
 अब सवाल यह उठता है कि इतने बड़े प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त चीफ जस्टिस के मामले को संज्ञान में लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाता है या नहीं ? - देखने वाली बात है| CG 24 News - Reporter Mannu Manikpuri


RELATED NEWS
Leave a Comment.