Top Story
रायपुर किस तरह साफ सुथरा होगा ? कैसे स्मार्ट होगा ? 07-May-2020
रायपुर को स्मार्ट बनाने साफ सुथरा रखने सर्व सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिन पर जिम्मेदारी है उस कार्यालय का नाम है रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और ऐसा महत्वपूर्ण कार्यालय स्वयं गंदगी के बीच में रहे तो आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि रायपुर किस तरह साफ सुथरा होगा ? - कैसे स्मार्ट होगा रायपुर ? - करोड़ों रुपए प्रतिमाह रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नालियों - नालो सड़कों गलियों चौक चौराहों बाजारों की साफ सफाई के लिए सफाई ठेकेदारों सफाई कर्मचारियों पर खर्च किए जाते हैं | परंतु मॉनिटरिंग के अभाव में या यूं कहें की मिलीभगत के कारण पूरे शहर के बड़े और मुख्य नाले गंदगी से भरे रहते हैं और इनकी साफ-सफाई पर खर्च होने वाला रुपया बंदरबांट में चला जाता है | आप जो यह नाला देख रहे हैं यह राजधानी को साफ सुथरा और स्मार्ट बनाने वाले कार्यालय के प्रांगण में मुख्य द्वार के सामने ही है | अब राजधानी को साफ सुथरा रखने की जिस पर जिम्मेदारी हो वह खुद अपना घर अपना कार्यालय ही साफ सुथरा ना रख पाए, तब आप स्वयं ही अंदाजा लगा लीजिए रायपुर स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की उपयोगिता पर आप कितना भरोसा कर सकते हैं ? उसकी कार्यप्रणाली पर आप कितना भरोसा कर सकते हैं ? उनके अधिकारियों पर आप कितना भरोसा कर सकते हैं ? और इनके अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदार और कर्मचारियों पर आप इतना भरोसा कर सकते हैं ? CG 24 न्यूज़ चैनल चैनल आपको लगातार शहर के ऐसे स्थानों की जानकारी देता रहेगा, वह भी प्रमाण सहित |


RELATED NEWS
Leave a Comment.