Top Story
मगरलोड ब्लाक में नहर निर्माण में बरती जा रही है अनिमियता....
धमतरी जिले में मगरलोड ब्लाक में जल संसाधन विभाग धमतरी के द्वारा 50 करोड़ रुपये लागत से नहर निर्माण करवया जा रहा है | पहली बरसात में ही दरार पड़ गई है साथ ही कंक्रीट उखड़ने लगी है ।।
मगरलोड ब्लाक में आने वाले ग्राम पर्सठी, करेली बड़ी,बुडेनि ,धौराभाठा, कपलफोडी ,बलोदी,आदि गांवो में नहर निर्माण किया जा रहा है।जो पहली बारिश में पोल खोल रहा है। जिसमे विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिली भगत होने के वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
RELATED NEWS
-
भारी मतों से जीते सुनील सोनी 23-Nov-2024
-
सुनील सोनी की जीत का फासला लगातार बढ़ रहा 23-Nov-2024
Leave a Comment.