Top Story
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन को किया दरकिनार 16-May-2020
यह फोटो सांसद सरोज पांडे के दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत अछोटी और चंदखुरी में मनरेगा के कामगारों से मुलाकात के समय की है | दरअसल भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडे मनरेगा के कामगारों का कुशल क्षेम जानने तथा मनरेगा में चल रहे कार्यों की जानकारी लेने, मोदी सरकार द्वारा उनकी मजदूरी बढ़ाए जाने एवं जनधन खातों में पैसे भेजे जाने के बारे में जानकारी देने पहुंची थी | इन कामगारों को सांसद सुश्री पांडे ने करोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया - परंतु यह आग्रह सिर्फ कहने तक ही सीमित रहा और वे खुद भी चेहरे पर मास्क लगाना भूल गई या फिर अपनी पहचान छिपने की चिंता में उन्होंने मास्क नहीं हटाया ? भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव मनरेगा कामगारों के बीच पहुंचकर मोदी सरकार की उपलब्धियों और 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बारे में प्रचार प्रसार करने के चक्कर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने या उन्हें समझाने की तरफ ध्यान देना भूल गई | इस फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक दूसरे के साथ सटकर बैठी है और पीछे महिलाओं के आने का क्रम जारी है | अब सवाल यह उठता है कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की नेता ही करोना महामारी के दरमियान जब लोगों के बीच पहुंचकर इतनी बड़ी गलती करेंगी तो पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता इस महामारी के दौर में लोगों को जागरूक कैसे करेंगे ?


RELATED NEWS
Leave a Comment.