Top Story
यह क्या हो रहा है -- इको आ रहा है यहां पर - राहुल गांधी 22-May-2020
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगीयों के साथ प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर इस योजना की शुरुआत की गई | जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी भी जुड़े | कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के धान खरीदी के अंतर की राशि का भुगतान करने की तथा इस बड़ी योजना के बारे में विस्तार से 6 मिनट 24 सेकंड तक जानकारी दी | तत्पश्चात उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से आशीर्वचन देने के लिए निवेदन किया, इस दौरान स्क्रीन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी नजर आई और वह अपने पास खड़े किसी सहयोगी से कुछ पूछती समझती रही | 50 सेकंड के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से संबोधन के लिए पुनः निवेदन किया | 23 सेकंड बाद राहुल गांधी स्क्रीन पर प्रकट हुए और उन्होंने पूछा की सुनाई दे रहा है क्या ? - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा जी सर -- 6 सेकंड बाद राहुल गांधी को कहा नमस्कार सर और उसके बाद इको डिस्टरबेंस शुरू हो गया, 7 सेकंड बाद राहुल गांधी ने कहा आवाज नहीं आ रही है - तब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा बघेल जी जरा वॉल्यूम इको है, थोड़ा कम करवाएं जो होस्ट कर रहा हैे उनसे बोल कर तो बहुत मेहरबानी होगी , तब 20 सेकंड बाद राहुल गांधी ने संबोधन शुरू किया भूपेश जी नमस्कार, सोनिया गांधी जी कांग्रेस प्रेसिडेंट इतना बोलते ही इको में कांग्रेस प्रेसिडेंट - कांग्रेस प्रेसिडेंट की आवाज आती है - तब राहुल गांधी बोलते हैं यह क्या हो रहा है -- तब फिर डिस्टरबेंस को सुधारने की कोशिश चलती है और 44 सेकंड बाद राहुल गांधी सुरजेवाला से कहते हैं कैन यू हियर मी तब सुरजेवाला कहते हैं जी सर गो अहेड -- तब राहुल गांधी फिर कहते हैं इको आ रहा है यहां पर , फिर इको डिस्टरबेंस को सुधारने की कोशिश होती है - 21 सेकंड बाद राहुल गांधी पुनः संबोधन शुरू करते हैं - कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी जी, चीफ मिनिस्टर बघेल जी, मोतीलाल वोरा जी,पूनिया जी, मोहन मरकाम जी, टी एस सिंह देव जी, चरण दास महंत जी, रविंद्र चौबे जी हमारे सब मंत्री, एमएलए, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ के प्यारे भाइयों बहनों सबका मैं वीडियो कांफ्रेंस में स्वागत करता हूं |जानते हैं कोविड-19 ------ डिस्टरबेंस शुरू अर्थात डिस्टरबेंस के बीच 1 मिनट का आधा अधूरा संबोधन काम की बात किए बिना ही समाप्त हो जाता है | इस पूरे डिटेल को आपके सामने रखने का हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि प्रदेश के सबसे बड़े तकनीकी संस्थान चिप्स के अंतर्गत काम करने वाले बड़े बड़े अधिकारियों के निर्देशन में कांग्रेस की महत्वपूर्ण , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर शुभारंभ होने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरू होने के दौरान डिस्टरबेंस होना चिप्स के अधिकारियों की कार्यक्षमता, कार्यप्रणाली के साथ-साथ लापरवाही पूर्ण जिम्मेदारियों पर बड़ा सवाल है ? - इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न होने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि डिस्टरबेंस होने से सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी या कांग्रेस परिवार का आपसी मामला नहीं है , यह भारत सहित पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की टेक्नोलॉजी व्यवस्था के लिए गलत संदेश है - इतनी बड़ी गलती के लिए इस विभाग के अधिकारियों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कार्यवाही करते हैं ? - प्रदेश की जनता देखेगी ? - क्योंकि जनता के टैक्स के रूप में वसूले गए रुपयों का उपयोग इन अधिकारियों की मोटी मोटी तनख्वाहों पर खर्च हो रहा है - Congress (@INCIndia) Tweeted: LIVE: INC President Smt Sonia Gandhi & Shri @RahulGandhi at Rajiv Gandhi Kisan NYAY Yojana event #CongressGivesNYAY https://t.co/Sl0VqHR7Ux https://twitter.com/INCIndia/status/1263359066195103744?s=20 सुखबीर सिंघोत्रा - CG 24 News - 9301094242


RELATED NEWS
Leave a Comment.