State News
31 मई को अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस 22-May-2020

धुम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेत प्रतिवर्ष 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। जिससे जन सामान्य में धुम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति की रोकथाम हो सके। तम्बाकू या तम्बाकू से निम्रित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गो में गंभीर व्यधियां होती है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। इस प्रवृत्ति के विरूद्ध व्यापक जन चेतना विकसित करने हेतु संचालनालय समाज कल्याण विभाग के निर्देषानुसार जिला प्रषासन द्वारा तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी समुदाय में प्रचारित करना, समुदाय के सहयोग से नषामुुक्ति रैली, नुक्कड़ सभाएं तथा नषामुक्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं, विषयांतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नषामुक्ति साहित्य का वितरण, नषामुक्ति प्रदर्षनी का आयोजन, आकाषवाणी एवं दूरदर्षन से विषयांतर्गत प्रेरक नाटक, गीत, परिचर्चा आदि का जनहित में निःषुल्क प्रसारण एवं संभव योगाचार्यों के मार्गदर्षन में योगाभ्यास का प्रदर्षन तथा इससे होने वाले लाभ पर व्याख्यान कार्यक्रम करने का निर्देष है। उक्त कार्यक्रमों के लिए सभी विभागों, जन सामान्य, पत्रकारों, स्वैच्छिक संस्थाओं, प्रतिष्ठित नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को सहयोग लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों का आयोजन नोवल कोरोना कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं छत्तीगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिषा निर्देषों का पालन करते हुए किया जाएगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.