National News
चक्रवात अम्फान से बंगाल में तबाही...पीएम मोदी ने किया 1000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान 22-May-2020

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश इस संकट की घड़ी में बंगाल के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल के अपने भाइयों और बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश इस कठिन समय में आपके साथ खड़ा है।प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि जिन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, उनमें से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। गंभीर चक्रवात अम्फान ने बुधवार दोपहर को पश्चिम बंगाल में कहर बरपाना शुरू किया था। इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में 155 कि. मी. प्रति घंटे से लेकर 185 कि. मी. प्रति घंटे तक की तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई, जिससे प्रदेश में काफी नुकसान हुआ। सूत्रों के अनुसार, चक्रवात के कारण कम से कम 80 लोगों की जान गई है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.