National News
दिल्ली में ऑड-इवेन की तर्ज पर आज खुलेंगी शराब की प्राइवेट दुकानें...आबकारी विभाग ने दी अनुमति 23-May-2020

दिल्ली : दिल्ली में अब शराब की निजी दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई है। दो सप्ताह पूर्व सरकारी और निगमों की शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मिली थी। अब आबकारी विभाग ने दिल्ली में 66 निजी दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। सभी दुकानें शनिवार से खुल जाएंगी। शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना सेस प्रतिदिन सरकार के पास जमा करना होगा। निजी दुकानें भी ऑड-ईवन नंबर की तर्ज पर खुलेंगी।आबकारी विभाग ने पहले निगमों की 172 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी, फिर अन्य सरकारी दुकानों को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोलने की अनुमति मिली। दुकानें खोलने के तीसरे चरण में 66 निजी दुकानों को भी ऑड-ईवन की तर्ज पर शनिवार से खोलने की अनुमति दे दी है। इन दुकानों को अतिरिक्त आबकारी आयुक्त को कंटेनमेंट (सील) जोन में नहीं होने संबंधी सूचना देनी थी।  इसकी पुष्टि होने के बाद ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.