Crime News
CRPF-199 बटा.द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु ग्राम फुलगुटा-थाना मिरतुर मे सिविक एक्शन कार्यक्रम बाद सामग्री की वितरण* 23-May-2020
भैरमगढ़ दिनांक 23 मार्च 2020 को 199 वीं केरिपुबल द्वारा कोविड-199 से बचाव के हेतु सिविक एक्शन प्रोग्राम के क्रम ग्राम फुलगुटा थाना-मिरतुर जिला बीजापुर में केरिपुबल की 199 के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमें ग्राम मिरतुर फुलगुटा,तालनार,बेचापाल, कडतीपारा,गुरुपारा एवं बंजारापारा पुरुष महिलाएं एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए इस अवसर पर देश में फैल रहे तात्विक गति से कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी के बारे में ग्रामीणों को विशेष रूप से जानकारी देते हुए उक्त बीमारी में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में जागरूक किया गया कोविड-19 से बचाव करना चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए सात कदमों के संबंध में विशेष रुप से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पंपलेट का भी वितरण किया गया इसके अतिरिक्त 199वी.विहिनी की ओर से ग्रामीणों को फेस मास्क 1500 नग, हैंड वाँश-54नग,दावा युक्त साबुन 480 नग,हैंड सैनिटाइजर 240 नग,सोडियम हाईक्लोराइड से सेनीटाइज किया गया लगभग 500 परिवारों को सम्मान वितरण किया गया एवं ग्रामीणों को खाना भी वितरण किया गया। हैंड वॉश करना साबुन से हाथों अच्छे से साफ रखना फेस मास्क पहनने के तरीकों की जानकारी दी गई बचाने की तरफ से आयोजित किए गए सिविक एक्शन प्रोग्राम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही।इससे पहले 199 वीं वाहिनी केरी पुलिस बल द्वारा दिनांक 21/4/2020 को ग्राम केसकुतूल, स्कूल तारा,पटेल पारा ,पेरमापारा,दिनांक 24 2020 को ग्राम खरका एवं ऑटोमेटिक मशीन बाटी सोडियम क्लोराइड किया गया इसमें लगभग 500 परिवारों को समान वितरण किया गया एवं ग्रामीणों को खाना वितरण किया गया। हैंडवास करना साबुन से अच्छी तरह से हाथ साफ करना फेस मास्क को पहनने के तरीकों की जानकारी दी गई।बटालियन की तरफ से आयोजित किए गए सिविक एक्शन प्रोग्राम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही।इससे पहले 199 वीं वाहिनी केरी पुलिस बल द्वारा दिनांक 21/04/2020 को ग्राम केसकुतूल, स्कूल तारा,पटेल पारा ,पेरमापारा,दिनांक 24/04/2020 को ग्राम-कर्रेमारका,दिनांक 05/05/2020 को ग्राम-पातूरपारा,थाना-भैरमगढ़, जिला बीजापुर एवं दिनांक 16/05/2020 को ग्राम-पिनकोडा थाना-मिरतुर,जिला-बीजापुर में भी कोविड-19 से हेतु सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लालचन्द यादव कमाडेंट-199 बटालियन श्री एस पार्थिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी(एस.जी) श्री देवेंद्र सिंह पाल.व्दि.कमा.अधि. मो.आसिफ.सहा.कमा.उपस्थित रहे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.