Crime News
श्रीराम केयर अस्पताल में युवती से बलात्कार मामले में सिविल लाइन में अपराध दर्ज 24-May-2020
बिलासपुर - सिविल लाइन पुलिस ने मामले में रात में दर्ज किया अपराध टी आई परिवेश तिवारी ने बताया कि एफआईआर क्रमांक 348/2020 भादवि धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है शहर के श्री राम केयर हॉस्पिटल के दो वार्ड ब्वाय ने अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, घटना के बाद से युवती की तबीयत बिगड़ गई है और वह वेंटिलेटर पर है। इधर, उसके पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को अस्पताल में जानबूझकर दो दिन से बेहोश रखा जा रहा है। शहर से लगे गांव की युवती इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। युवती के पिता ने बताया, कि 18 मई की सुबह दवाई खाने के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे सिम्स ले जाया गया। लेकिन, सिम्स में कोरोना संक्रमण के चलते उसका इलाज नहीं हो सका। इस पर युवती के पिता उसे लेकर नारायणी अस्पताल गए। वहां भी उपचार नहीं हो पाने पर दोपहर में नेहरू नगर स्थित श्रीराम केयर अस्पताल ले गए। तब से युवती अस्पताल में भर्ती थी। इस बीच 21-22 मई की रात मौका पाकर अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद युवती सदमे आ गई। वह वेंटिलेटर पर है, इसके चलते खुलकर कुछ बोल नहीं पा रही है। लिहाजा, उसने इशारों में अपने पिता को घटना के बारे में बताने की कोशिश की। लेकिन, पिता समझ नहीं सका। तब युवती ने कागज व पेन मांगा। फिर लिखकर इस घटना की जानकारी दी। अस्पताल में हुए इस दुष्कृत्य से उसके पिता भी हैरान रह गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी डॉक्टर को दी, तब डॉक्टर मामले को उलझाने व ऐसा नहीं होने की बात कहने लगा। आरोप है कि इसके बाद से लगातार युवती बेहोशी की दवा दी जा रही है। ताकि, इस गंभीर मामले को दबाया जा सके। इससे परेशान होकर पिता ने इस गंभीर मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की, उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने मामले की शिकायत पर एफआईआर की गई और पुलिस विवेचना कर रही है। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.