Rajdhani
भारत में आज से फ्लाइट्स शुरू...रायपुर में पहली विमान की हुई लैंडिंग 25-May-2020

नई दिल्ली। भारत में करीब दो महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद आज से हवाई यात्राएं दोबारा शुरू हो गईं. केंद्र सरकार ने 25 मई से देश में लगभग एक तिहाई घरेलू उड़ानों को चालू करने की मंजूरी दी है. लेकिन इस बार एयरपोर्ट और फ्लाइट्स के भीतर बिलकुल अलग तरह के नियम होंगे. दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 380 विमानों का संचालन होगा. एयरपोर्ट से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे. यदि आप भी फ्लाइट्स से सफर करने वाले हैं, तो इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जरूर जान लें.रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट क्रमांक 2757 दिल्ली से उड़ान भरकर करीब 9 बजे रायपुर पहुंच गई है. जिसमें कुल 82 यात्री सवार थे. 25 मार्च के बाद लैंडिंग करने वाली यह पहली विमान है. विमानतल पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई. एंट्री और एग्जिट द्वार पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. विमानतल में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई. शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए स्टेप मार्किंग की गई है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.