State News
कलेक्टर ने केषकाल एवं फरसगांव के क्वारेंटाइन सेन्टरो को किया निरीक्षण क्वारेंटाइन सेन्टर्स मे योग एंव आयुर्वेदिक दवाईयों का किया जाये प्रयोग- कलेक्टर 26-May-2020

विगत 25 मई को कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने केशकाल एंव फरसगांव मे बने क्वारेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वे फरसगांव के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मे बने क्वारंेटाइन सेन्टर पंहुचे जहां उन्होने क्वारेंटाइन सेन्टर मे रह रहे श्रमिको से उनका हाल जाना साथ ही वहां भोजन, स्वच्छ जल एंव साफ-सफाई के सबंध मे जानकारी ली। जिस पर श्रमिको ने कलेक्टर को सेन्टर मे अच्छी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होने क्वारेटाइन सेन्टर के भीतर अपने-अपने कक्षो में स्वंय सफाई करने की इच्छा भी जताई। इस दौरान कलेक्टर ने सेन्टर के नोडल अधिकारी से व्यवस्थाओं का हाल जाना साथ ही सभी श्रमिको एंव अधिकारियों को निरंतर योग, प्राणायाम एंव राज्य सरकार द्वारा सुझाये गये आयुर्वेदिक काढ़ो का प्रतिदिन प्रयोग करने एंव सोशल डिस्टेसिंग और सेन्टर के सभी नियमो का पालन कराने के निर्देंश दिये। ज्ञात हो कि फरसगांव आर्दश विद्यालय मे बनाये गये क्वारेंटाइन सेन्टर मे 54 व्यक्ति वर्तमान मे रखे गये है जिनमे सभी की स्वास्थ्य जांच निरंतर की जा रही हैं।
इसके पश्चात वे केशकाल मे महेश बघेल महाविद्यालय केशकाल मे निर्मित क्वारेंटाइन सेन्टर पंहुचे जहां पर वर्तमान मे 82 व्यक्ति क्वारेंटाइन मे रखे गये है। ज्ञात हो कि केशकाल मे पुरूषो एंव महिलाओ के लिए पृथक क्वारेंटाइन सेन्टर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भवन एंव प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन मे बनाये गये है जिनमे प्री मैट्रिक कन्या छात्रसवास मे 35 महिलाओ को क्वारेंटाइन मे रखा गया है। यहां पंहुच कलेक्टर ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया साथ ही क्वारेंटाइन मे रखी गई महिलाओ एंव युवको से बात कर उनका हाल जाना एंव उन्हे सेटरो मे भी कड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग एंव स्वच्छता बनाये रखने को कहा। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को रह रहे लोगो के लिए भोजन कि उत्तम व्यवस्था करने को कहा जिसके तहत उन्हे दिन मे दो बार स्वल्पाहार, दो बार गर्म पौष्टिक भोजन, गर्म दूध एंव आयुर्वेदिक काढा़े को निरंतर दिया जायेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि क्वारेंटाइन मे रख लोगो को मानसिक एंव शारिरीक रूप से तंदरूस्ती बनाये रखने के लिए सभी सेंटरो मे प्रातः योगाभ्यास कराया जाना प्रारम्भ किया गया है साथ ही इन लोगो को वृक्षारोपण एंव विभिन्न खेलो से जोड़ा जा रहा है ताकि इनमे तनाव कम किया जा सके एंव सेन्टर्स मे शौचालयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चलित शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही उन्होने सभी क्वारेंटाइन सेन्टरो मे रह रहे लोगो के लिए संदेष दिया कि वे इस बीमारी से डर कर तनाव मे न आयें यदि आप नियमो का पालन करें तो आप सभी सुरक्षित रहेंगे।
माॅडल छात्रावास बनाने फरसगांव एंव केषकाल के छात्रावासो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण-
कलेक्टर ने केषकाल फरसगांव के दौरे मे फरसगांव स्थित प्री मैट्रिक बालक एंव प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास एंव केषकाल के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एंव प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होने उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण के साथ सभी व्यवस्थाओ को मानको के अनुरूप करने को कहा जिसके अतंर्गत पीने हेतु स्वच्छ पानी, स्वच्छ शौचालय, उत्तम भोजन, पढ़ने हेतु स्टडी रूम, लाइबे्ररी, किचन गार्डन, वस्तुये रखने के लिए कबड, ओपन जिम, प्रकाष की समुचित व्यवस्था, लाइटें, खेल हेतु विकसित मैदान खिड़कियों मे मच्छरदानी एंव अच्छे गद्दो के इंतजाम आगामी सत्र के पूर्व करने के निर्देंष  दिये। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देषानुसार जिले मे 10 आश्रम छात्रावासो को माॅडल छात्रावासो के रूप मे विकसित किया जाना है । जिसके तहत् जिले मे प्री मैट्रिक बालक छात्रावास घोड़ागांव,कन्या आश्रम कारसिंग, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव, कन्या छात्रावास कोण्डागांव, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास जैतपुरी, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास फरसगांव, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास फरसगांव, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास केषकाल, एंव प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास केषकाल का चयन माॅडल छात्रावासो के रूप मे उन्नयन किये जाने का निर्णय किया गया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.