State News
कोरोना-संक्रमण के दौर में सरकार की लापरवाही और बेख़बरी से काफ़ी लोग जान गवाँ चुके : शर्मा 01-Jun-2020

लगातार मौतों के बाद क्वारेंटाइन सेंटर्स में अब इन्फेक्शन से नित-नई बीमारियाँ जन्म ले रहीं : भाजपा

0 कोरोना-संक्रमण के दौर में सरकार की लापरवाही और बेख़बरी से काफ़ी लोग जान गवाँ चुके : शर्मा


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रदेश सरकार पर क्वारेंटाइन सेंटर्स की अव्यवस्थाओं के मद्देनज़र फिर हमला बोला है। श्री शर्मा ने कहा कि लगातार हो रहीं मौतों के बाद भी प्रदेश सरकार इन सेंटर्स की बदइंतज़ामी दूर करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। अब ये क्वारेंटाइन सेंटर्स कई तरह के इन्फेक्शन नित-नई बीमारियों को जन्म दे रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्री शर्मा ने समाचार पत्रों में छपी ख़बरों का हवाला देते हुए कहा कि इन सेंटर्स में पंखों तक की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण वहां रखे गए लोग भीषण गर्मी में पसीने से तर-ब-तर हो रहे हैं जिससे वे कई तरह के इन्फेक्शन्स के शिकार हो रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक है कि दो माह से भी अधिक समय बीत जाने और भाजपा द्वारा लगातार ध्यान खींचे के बावज़ूद प्रदेश सरकार इन क्वारेंटाइन सेंटर्स में सुचारु व्यवस्था कायम करने में बुरी तरह विफल रही है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के नाकारेपन की वज़ह से ये सेंटर्स पहले तो मौतों केंद्र बने हुए हैं और अब इन सेंटर्स से लगातार वहाँ रह रहे लोगों में इन्फेक्शन की शिकायतें आ रही है। हालात यह हैं कि कोरोना-संक्रमण के इस भयावह दौर में प्रदेश सरकार की लापरवाही और बेख़बरी से काफ़ी लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं। श्री शर्मा ने जल्द से जल्द इन केंद्रों को सुधारने की मांग सरकार से की है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.