State News
रायपुर : बेमेतरा में लगभग 4 करोड़ की लागत से बना सर्किट हाउस 22-Jul-2018

21 जुलाई 2018

लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बेमेतरा में तीन करोड़ 91 लाख रूपए की लागत राशि से सर्किट हाउस का निर्माण किया गया है। लगभग 700 वर्गमीटर प्लिंथ एरिया में बने इस सर्किट हाउस में दो सूट तथा 6 कक्ष सहित एक मीटिंग हाल है। इसके अलावा सर्किट हाउस परिसर में गार्डन भी बनाया गया है। 

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.