Top Story
छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल - 07-Jun-2020
छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, तैयारी में फिलहाल वक्त लगेगा - शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि 30 जून तक तो लॉकडाउन है, इसके बाद दिशा-निर्देश तय होंगे | अधिकांश अभिभावकों का भी कहना है कि फिलहाल स्कूल न खोलें, उनकी बात भी सुनेंगे, तब फैसला लेंगे - लाखों पैरेंट्स के मन में यही सवाल है कि कोरोना वायरस से प्रदेश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है अनेक स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है ऐसे में यदि 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे तो बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा है इस पर राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि 1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि 30 जून तक लॉकडाउन है। इसके बाद दिशा-निर्देश तय होंगे। ऐसे में 1 तारीख से स्कूल शुरू हो जाएं यह संभव नहीं है। प्रेम साय सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर तैयारी करनी होगी। सभी स्कूलों को सेनीटाइज किया जाना है ऐसे बहुत से स्कूल हैं, जिन्हें वर्तमान में क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्हें खाली किया जाएगा, स्कूल भी सैनिटाइज होंगे। केंद्र सरकार की गाइड लाइन का भी इंतजार है। अभिभावकों का भी कहना है कि फिलहाल स्कूल न खोलें, उनकी बात भी सुनेंगे, तब जाकर फैसला लिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने भी कहा कि अभी किसी तरह का आदेश स्कूलों को खोले जाने को लेकर जारी नहीं हुआ है। दो दिन बाद केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस है। देश के अन्य राज्यों से बात की जाएगी। स्कूल खोलने को लेकर ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी। 10 तारीख को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस है। इसमें भी हम सभी कलेक्टरों से बात करेंगे। पैरेंट्स से भी राय लेंगे, जो सभी के हित मे होगा वो फैसला किया जाएगा। लॉकडाउन और स्कूल शिक्षा प्रदेश में करोड़ों बच्चे इन दिनों घर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार ने इसके लिए पढ़ई तुंहर दुआर नाम की वेबसाइट बनाई है। प्राइवेट स्कूल भी ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से 10वीं और 12वीं में बचे हुए विषयों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बच्चों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। कक्षा 1 से 8 के साथ 9वीं और 11वीं के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त संस्थाओं के विशेष विद्यालयों के 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी पास कर दिया गया है। - CG 24 News - Singhotra, 9301094242


RELATED NEWS
Leave a Comment.