Top Story
डी एल यस कॉलेज की उम्दा पहल; कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए संचालक ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को लिखा पत्र 12-Jun-2020
डी एल यस कॉलेज की उम्दा पहल; कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए संचालक ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को लिखा पत्र बिलासपुर डी एल यस कॉलेज के संचालक बसंत शर्मा ने कोरोना वायरस से उपजे संकट के दौर में एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कॉलेज कैंपस को कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निवेदन किया है। स्कूल संचालक बसंत शर्मा ने कहा कि , उन्हें खुशी होगी कि वो किसी भी तरह से महामारी के दौरान समाज के काम आ सकें। स्कूलों में वैसे भी अवकाश घोषित हैं। ऐसे में अगर स्कूल कैंपस का उपयोग प्रशासन समाज की भलाई के लिए करे तो बेहतर ही होगा। मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के नाम पत्र में लिखा है कि डी एल यस कॉलेज सरकंडा में स्थित है। इसके भवन में बहुत सारे कमरे, शौचालय ,बिजली ,पानी, पंखे इत्यादि की व्यवस्था के साथ पर्याप्त खुला मैदान उपलब्ध है। कोरोना वायरस पीड़ित या जिनके पास रहने के लिए आश्रय नहीं है, प्रशासन इस भवन का उपयोग किसी भी भलाई के कार्य में कर सकता है।महामारी के दौरान स्कूल का उपयोग नि:शुल्क रूप से बिना कोई शर्त किया जा सकता है।  इसी क्रम में कॉलेज के संचालक बसंत शर्मा में 51000 रुपये भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ढाई करोड़ जनता के लिए दिन रात लड़ रहे तो हम सबका भी फर्ज बनता है कि अपने प्रदेश के लोगो हेतु इस संकट की घड़ी में बढ़ चढ़ कर दान करना चाहिए ताकि सरकार उसका उपयोग कर जनता की सेवा कर सके। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.