Top Story
जोन अध्यक्षों के चुनाव में जोन क्रमांक 3 में क्रास वोटिंग - संबंधित लोगों पर एक्शन ! 16-Jun-2020

जोन अध्यक्षों के चुनाव में जोन क्रमांक 3 में क्रास वोटिंग को लेकर सियासत गर्म
नियमानुसार तो दोनों पक्षों पर जुर्म दर्ज कर निर्वाचन शून्य घोषित किया जाना चाहिए और नए सिरे से पुनः चुनाव होना चाहिए 

राजधानी के रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जोन अध्यक्षों के चुनाव में जॉन क्रमांक 3 में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भाजपा पार्षद प्रमोद साहू के निर्वाचन से क्रास वोटिंग को लेकर मची खलबली से सियासत गर्म हो गई है |
 जांच कमेटी का गठन हुआ, कमेटी प्रमुख संजय पाठक के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने सच की तह तक पहुंच कर कांग्रेस के बागी - क्रास वोटिंग करने वाले पार्षद का पता लगाकर सच को सामने लाकर पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंप दी है, पार्टी से धोखा करने वाले पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा पर आरोप है कि उसने 10 लाख रुपए के लालच में अपने आप को बेचकर अपनी पार्टी के साथ धोखा किया |
 सच्चाई सामने आने के बाद कांग्रेसी पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती हो गया है, तबीयत सही में खराब है या बहाना है यह तो पार्टी के वरिष्ठों के साथ डॉक्टर एवं पार्षद ही जाने|
परंतु सवाल यह उठता है कि जब यह स्पष्ट हो गया है कि पार्षद बेहरा ने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में क्रास वोटिंग रुपए लेकर की है, तो लालच देकर अपने पक्ष में मतदान करवाने वाले जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू या भाजपा के जिस भी व्यक्ति ने प्रलोभन देकर सेटिंग करने का काम किया है उस पर भारतीय दंड संहिता के तहत जुर्म दर्ज करवाने की कार्रवाई कांग्रेस पार्टी द्वारा की जाएगी कि नहीं ? -
 नियमानुसार तो दोनों पक्षों पर जुर्म दर्ज कर निर्वाचन शून्य घोषित किया जाना चाहिए और नए सिरे से पुनः चुनाव होना चाहिए |

पार्टी से धोखा करने वाले पार्षद पुरषोत्तम बेहरा को कांग्रेस ने छ: साल के लिए निष्कासित तो कर दिया, पर रुपए का लालच देकर चुनाव अपने पक्ष में करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू या भाजपा के जिस भी व्यक्ति ने प्रलोभन देकर सेटिंग करने का काम किया है - संबंधित लोगों पर एक्शन लेती भी है या नहीं ? -



RELATED NEWS
Leave a Comment.