Top Story
राज्यसभा चुनावों के नतीजे घोषित, 19-Jun-2020
*राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, ज्योतिराज सिंधिया दिग्विजय सिंह बने राज्यसभा सदस्य* *देश के 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं। जारी नतीजों के अनुसार आंध्र प्रदेश की सभी चार राज्यसभा सीटों पर वाईएसआरसीपी नेताओं ने कब्जा किया है। वहीं मध्यप्रदेश की तीन सीटों में दो पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने 1 सीट पर कब्जा किया है। बता दें कि राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्रप्रदेश की चार, गुजरात की चार, मध्यप्रदेश में तीन, राजस्थान में तीन, झारखंड में दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में एक-एक सीट पर आज मतदान हुआ है। मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो सीटें जीती है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही मिली है। भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा का चुनाव जीते हैं, जबकि वहीं सुमेर सिंह सोलंकी ने भी भाजपा से जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह चुनाव जीत गये हैं। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ लगातार चल रही थी, आखिरी वक्त तक क्रास वोटिंग की संभावना थी, लेकिन कांग्रेस को इसमें कामयाबी नहीं मिली, वहीं कांग्रेस के खाते में मध्य प्रदेश से एक राज्यसभा सीट गई है. कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं राजस्थान में भी 3 सीटों के लिए वोट डाले गए. तीन में दो सीटों पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को जीत मिली है जबकि बीजेपी के खाते में एक सीट गई है. शुक्रवार को राज्य से कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी तथा भाजपा के राजेंद्र गहलोत जीते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कांग्रेस के विजेता उम्मीदवारों को बधाई दी है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.