Top Story
प्रदेश में 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित 23-Jun-2020

प्रदेश में 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम घोषित किए - मुंगेली की छात्रा प्रज्ञा कश्यप 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 600 में से 600 नंबर पाकर टॉपर रही - रायपुर की प्रिया अग्रवाल 97 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट में द्वितीय रही - वही दसवीं की बात करें मेरिट में प्रथम प्रज्ञा कश्यप, द्वितीय प्रसन्नता राजपूत तीसरे नंबर पर भारतीय यादव बालोद रहीं इस प्रकार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में छात्राएं आगे रही दसवीं बोर्ड में पास होने वालों में छात्राओं का प्रतिशत 76.28 वहीं छात्रों का 70.53 रहा

दसवीं बोर्ड में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप क्षेत्रों में 600 अंक प्राप्त कर प्रथम रही प्रसन्नता राजपूत बेमेतरा की 99.33% के साथ दूसरे नंबर पर रही बालोत की भारती यादव 98.67 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही चौथे नंबर पर जशपुर के निखिल साहू 98.67% के साथ तीसरे नंबर पर रहे जांजगीर के बिजेंद्र कुमार देवांगन चौथे नंबर पर बालोद की ममता सिंह पांचवी पोजीशन पर रायपुर की प्रतिभा सीखेरिया वीरेंद्र लकेश्वर गुलाम रब्बानी पांचवें नंबर पर रहे इसी प्रकार छठ में नंबर पर बालोद के रितेश कुमार सिन्हा जांजगीर की छाया निर्मलकर सूरजपुर के असद इकबाल रहे सातवें नंबर पर बेमेतरा के वरुण कुमार साहू जांजगीर के अवनी प्रजापति जांजगीर की ही निशा साहू रेणुका चंद्रा मुंगेली के नीरज कुमार वर्मा रायगढ़ के महेश गुप्ता रायगढ़ की ही कुंती साहू जसपुर के चिराग़दीप योगेश कुमार सिदार सूरजपुर के कुलदीप सिंह रहे आठवें नंबर पर दुर्ग की महक यादव रायगढ़ की पीयू मैती रायगढ़ के मानस रंजन उमेश्वरी पटेल सरगुजा के उमेश्वरी राजवाड़े टॉप नाइन में बेमेतरा की पूनम साहू दुर्ग के आदर्श गिरी जांजगीर के हर्ष कुमार देवांगन शिवानी यादव भास्कर पटेल कोरबा की अंजली शर्मा वर्षा डे बलरामपुर के प्रशांत तिवारी जसपुर के ईश्वर चंद चौहान ने अपना स्थान बनाया वही दसवें नंबर पर दुर्ग की संजना मंदसौर राजनांदगांव की प्रीति जांजगीर के धर्मेंद्र पटेल रायगढ़ की खुशी पांडे नारायणपुर के ओजस श्रीवास्तव कोरिया की सुष्मिता पाल ने अपना स्थान बनाया


RELATED NEWS
Leave a Comment.