Crime News
केंद्रीय जेल बिलासपुर के अंदर पहुँचा मोबाइल,आरोपी अंडर ट्रायल की फ़ोटो हुई वायरल 26-Jun-2020
केंद्रीय जेल बिलासपुर के अंदर पहुँचा मोबाइल,आरोपी अंडर ट्रायल की फ़ोटो हुई वायरल केंद्रीय जेल बिलासपुर द्वारा मानवाधिकार का हनन - जेल में आरोपी अंडर ट्रायल की कर दी फ़ोटो वायरल बिलासपुर - बिलासपुर केंद्रीय जेल का विवादों से गहरा नाता रहा है इस जेल में शुरू से ही बंदियों के साथ दुर्व्यवहार व उनके परिजनों को परेशान करना आम बात रही है। अभी कॅरोना काल मे जेल में बंद कैदियों को भी उनके परिवार से मिलने की इजाजत नही अर्थात अभी जेल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना जाना पूर्ण रूप से बंद है हाल ही में एक मामला ऐसा आया है जिसे सोचना भी एक विषय होगा क्योंकि जेल मैनुअल के अनुसार जेल में बंद या विचाराधीन व्यक्ति की फ़ोटो लेना अपराध है । ऐसी स्थिति में किसी कैदी की फ़ोटो जेल से बाहर आना जेल प्रशासन के लिए प्रश्न चिन्ह है और इस संबंध में जेल के ऊपर सवालिया निशान लगना लाजमी है। अब यदि फ़ोटो बाहर आई है तो बिना जेल प्रशासन की मदद से तो आ नही सकती है पर किसने ऐसा किया होगा इस पर जानकारी लेने जब हमने जेल सुप्रिडेंट संतोष शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया ये घटना 23 जून की है और मैं अभी बहुत दिनों से छुट्टी पर हूँ। अभी जेल प्रभारी राय जी है उनसे बात कर लीजिए । और जब हमने रॉय जी से बात की तो शुरू में तो उन्होंने इनकार किया फिर कहा कौन सी फ़ोटो की आप बात कर रहे है मुझे भेजिए और जब हमने उन्हें फ़ोटो भेजी तो उसे देख कर उन्होंने कबुल तो किया कि फ़ोटो जेल की है पर कैसे और किसने खिंची इसकी जानकारी नही है मैं पता करवाता हूँ कह कर फोन रख दिया। अब प्रश्न उठता है कि बिना किसी अधिकारी के संलिप्तता के जेल के अंदर फ़ोटो खीचना असंभव है। ऎसे में कौन इसका जिम्मेदार है और कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा । मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.