Sports News
स्टार इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान…IPL के आयोजन पर बीसीसीआई से मांगा जवाब…दांव पर है हजारों करोड़ रुपये 29-Jun-2020
Home खेल खेल स्टार इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान…IPL के आयोजन पर बीसीसीआई से मांगा जवाब…दांव पर है हजारों करोड़ रुपये By Rounak Dey - Monday, 29 June 2020, 8:36 AM File Pic Share this on WhatsApp जनता से रिश्ता वेबडेस्क | कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को भारी नुकसान हो रहा है. महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है. आईसीसी अभी वर्ल्ड कप को लेकर इंतजार करो की स्थिति में है. लेकिन बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बीसीसीआई तय नहीं कर पा रहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कब करवाया जाए. इसी बीच वर्ल्ड कप और आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ने आईसीसी और बीसीसीआई से टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जवाब मांगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर वर्ल्ड कप और आईपीएल को टाला जाता है तो उससे स्टार इंडिया को नुकसान झेलना पड़ सकता है. स्टार इंडिया चाहता है कि दोनों टूर्नामेंट के आयोजन पर जल्द फैसला हो ताकि वह अपने मार्केटिंग प्लान पर फोकस कर सके. इंसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ”स्टार इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ये कोई छोटा राइट नहीं है. इसके साथ एक बड़ा मार्केट वेल्यू जुड़ा हुआ है. आईपीएल के लिए स्टार इंडिया ने मार्केट से 3 हजार करोड़ रुपये लिए हैं.” स्टार इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान रिपोर्ट में आगे कहा गया, ”मार्केट में स्थिति काफी खराब है. स्टार इंडिया चाहता है शेड्यूल जल्द से जल्द तय हो. ज्यादा देरी होने पर स्टार इंडिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्ल्ड कप के मामले में भी स्टार इंडिया के साथ ऐसी ही स्थिति बरकरार है.”


RELATED NEWS
Leave a Comment.