National News
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते भाव थमे...जाने अपने शहर का भाव 30-Jun-2020
लॉकडाउन के दौरान मांग में भारी गिरावट और लॉकडाउन हटने के बाद मांग में धीमे सुधार के कारण यूएस में 19 जून के सप्ताह में वाणिज्यिक क्रूड ऑयल की इन्वेंट्रीज रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रही। ऊर्जा सूचना प्रशासन (EIA) द्वारा सोमवार को जारी किये गए डेटा से यह जानकारी मिली है। अपनी नवीनतम साप्ताहिक पेट्रोलियम स्टेटस रिपोर्ट में ईआईए ने बताया कि 19 जून के सप्ताह में क्रूड ऑयल इन्वेंट्रीज में 14 लाख बैरल का इजाफा हुआ है। क्रूुड ऑयल इन्वेंट्रीज में बढ़ोत्तरी और दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। क्रूड ऑयल WTI का वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.60 फीसद या 0.24 डॉलर की गिरावट के साथ 39.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.38 फीसद या 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 41.69 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, देश में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी अपने पुराने भाव 80.53 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.