Top Story
कोरोना पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में ठीक हुए 67 प्रतिशत मरीज, अब हालात काबू में 01-Jul-2020

कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज प्रदेश में 67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. अब 100 में सिर्फ 13 मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अब पहले से स्थिति सुधरी है. पहले जहां 100 में 31 लोग पॉजिटिव आ रहे थे, वहीं अब सिर्फ 13 मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. हम बड़ी मेहनत से कोरोना को कंट्रोल कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली में पहले से स्थिति सुधरी है. अब हालात काबू में है. हम बड़ी मेहनत से कोरोना को कंट्रोल कर रहे हैं. दिल्ली में आज 67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. हमने 15 हजार बेड का इंतेज़ाम कर लिया है. आज सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस हैं. अस्पताल में सिर्फ 5,800 एक्टिव केस हैं.'

अब 100 में सिर्फ 13 लोग आ रहे हैं पॉजिटिव- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि 23 जून से पहले तक दिल्ली में 100 में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे, लेकिन अब सिर्फ 13 लोग ही पॉजिटिव आ रहे हैं. स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन अब भी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें.



RELATED NEWS
Leave a Comment.