State News
परिवहन विभाग का वसूली अभियान 4 जुलाई से पुनः शुरू 04-Jul-2020
परिवहन विभाग का वसूली अभियान 4 जुलाई रात 12:00 बजे से पुनः शुरू उल्लेखनीय है कि आज से ठीक 3 साल पहले 4 जुलाई 2017 को भाजपा सरकार द्वारा परिवहन जांच चौकियों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था जो आज पुनः 4 जुलाई 2020 को प्रारंभ करने का आदेश प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जारी किया है | छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव विजय कुमार धुर्वे के दस्तखत से जारी हुए इस आदेश में पाटेकोहरा, छोटा मानपुर - मानपुर - चिल्फी - खामारपाली - बागबाहरा, केंवची, धनवार, रामानुजगंज - घुटरी टोला - चाटी - रेंगारपाली - शंख - लावा केरा - कोंटा - धनपूंजी के 16 परिवहन जांच चौकियों को प्रारंभ कर दिया गया है | यह एक प्रकार से प्रदेश में सरकार द्वारा अपनी सरकारी आय बढ़ाने के साथ-साथ राजनीतिक आए भी बढ़ाने का जरिया शुरू किया गया है| यहां यह बताना भी जरूरी है की परिवहन चौकियों में वाहनों के लोड को वजन करने की कोई सुविधा नहीं है | जहां-जहां सुविधा है अभी तो कहां के वेट ब्रिज खराब है | इस करोना काल में वाहनों की लंबी कतारें, ड्राइवरों, कंडक्टरों द्वारा जांच चौकियों की खिड़कियों में लंबी कतारें , समय की बर्बादी - रुपयों की बर्बादी के साथ-साथ करोना को बढ़ाने के काउंटर के रूप में देखा जा सकता है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.